बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में 6 डिग्री गिरा पारा, शीतलहर की चपेट में राजधानी समेत पूरा बिहार

पटना में 6 डिग्री गिरा पारा, शीतलहर की चपेट में राजधानी समेत पूरा  बिहार

NEWS4NATION DESK : कश्मीर में हो रही भयंकर बर्फबारी और तेज पछुआ हवा के कारण पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में आ गया है। पिछले दिनो हुई बारिश के बाद मगंलवार से चल रही तेज पछुआ हवा ने राजधानी पटना समेत पूरे बिहार को शीतलहर की चपेट में ले लिया है। 

बुधवार को पटना, भागलपुर, पूर्णिया सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में दिन में तापमान 6 से 7 डिग्री तक गिरा। दिनभर बादल छाए रहे। सूर्य देव का दर्शन न के बराबर हुआ। 

पटना के तापमान में दिनभर उतार-चढ़ाव जारी रहा। दोपहर 12 बजे तक तापमान 14 डिग्री था। इसके बाद इसमें एक डिग्री की वृद्धि हुई। चार बजे यह फिर 14 डिग्री पर आ गया। 5.30 बजते-बजते यह 13.5 डिग्री पर पहुंच गया। 

मौसम विभाग की माने तो यही स्थिति अगले तीन दिनों तक रहने का अनुमान है। वहीं मौसम विभाग की ओर से गया में आज गुरुवार को ‘कोल्ड डे' की चेतावनी जारी की है। 

मौसम विभाग के अनुसार ईरान और उसके आसपास पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ जिसका प्रभाव कश्मीर, हिमाचल से होते हुए बिहार तक पहुंच रहा है। इसके कारण आसमान में बादल आ रहे हैं जो सूर्य की रोशनी को जमीन पर उतरने नहीं दे रहे हैं। 


Suggested News