बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मौसम विभाग का अलर्ट : अगले दो-तीन दिनों में तेज आंधी के साथ होगी बरसात

मौसम विभाग का अलर्ट : अगले दो-तीन दिनों में तेज आंधी के साथ होगी बरसात

NAWADA : जिले में एकबार फिर मौसम की मार पड़ने वाली है। अगले दो-तीन दिनों के अंदर जिले में मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार जिले में तेज आंधी, बिजली और गरज के साथ बारिश हो सकती है। खासकर 7 व 8 मार्च के बीच मौसम ज्यादा खराब रहेगा और तेज बारिश का पूर्वानुमान है। 

कृषि विज्ञान केंद्र सेखोदेवरा से जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार जिले के कौआकोल, रजौली, हिसुआ, सिरदला, नवादा सदर, नारदीगंज, मेसकौर, रोह, नरहट, अकबरपुर प्रखंड में 7 मार्च को तेज बारिश होने का अनुमान है। 

इस दौरान तेज आंधी, बिजली और गरज का भी अनुमान है। वहीं 8 मार्च को जिले के सभी प्रखंडों में तेज बारिश हो सकती है। 

कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक रौशन कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी और बारिश का प्रभाव पड़ा है। जिसके चलते नवादा जिले में मौसम खराब रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि 8 मार्च को नवादा जिले में 16 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना है। कई प्रखंडों में 21 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। 

मौसम बुलेटिन जारी करते हुए उन्होंने चेतावनी दी है कि इस अवधि में तेज आंधी के भी आसार बने हुए हैं। बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश होगी। मौसम खराब रहने की अवधि में 7 से 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बहेगी। 

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट


Suggested News