बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

महात्मा गांधी केंद्रीय विवि की महिला गेस्ट टीचर का यौन उत्पीडन, विवि के तीन कर्मियों पर एफआईआर दर्ज

महात्मा गांधी केंद्रीय विवि की महिला गेस्ट टीचर का यौन उत्पीडन, विवि के तीन कर्मियों पर एफआईआर दर्ज

Motihari: महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी का विवादों से नाता छूट नहीं रहा। इस बार विश्वविद्यालय की शारीरिक रूप से विकलांग एक महिला गेस्ट टीचर ने अपने ही विश्व विद्यालय के तीन कर्मियों पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगया है। 

मामले में महिला टीचर ने विश्व विद्यालय के मीडिया विभाग के प्रमुख अरुण भगत, अनुभाग अधिकारी दिनेश हुड्डा एवं सहायक प्रोफेसर साकेत रमन के खिलाफ नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। महिला गेस्ट टीचर का आरोप है कि पहली बार 18 सितंबर को जिला स्कूल में व दूसरी बार में 25 सितंबर को प्रशासनिक कार्यालय रघुनाथपुर में सेक्सुअल रिलेशन के लिए उस पर दबाव बनाया गया। मारपीट, गली गलौज की गई। जान से मारने की धमकी भी दी गयी। महिला गेस्ट टीचर का आरोप है कि उसका गेस्ट टीचर के रूप में आगे कांट्रेक्ट जारी रखने के नाम पर ये लोग ब्लैकमेल कर रहे थे।

 इधर नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार का कहना है कि महिला टीचर के आवेदन पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। प्रथम दृष्टया मामला महिला टीचर और विश्वविद्यालय प्रबंधन के बीच नियुक्ति को लेकर विवाद प्रतीत हो रहा। मामले की छानबीन जारी है।

मोतिहारी से रूपेश पांडेय की रिपोर्ट

Suggested News