CHHAPRA : जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सिउरी डुमरसन गांव में मकान में सोये शख्स को विषैले सर्प ने डंस लिया। जिससे उसकी मौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में इलाज के लिए लाने के दौरान हो गई। मृतक की पहचान सिउरी डुमरसन गांव निवासी स्व रघुनाथ राम के 53 वर्षीय पुत्र कृष्णा राम के रूप में हुई।
मौके पर सोमवार को पहुँची थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि वह मकान के बाहर करकटनुमा शेड में सोया हुआ था। वही पर विछावन पर रात्रि में विषैले सर्प ने कान में डंस लिया। जिससे वह अचेत हो गया।
इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बेहद ही गरीब परिवार से हैं और मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। मृतक को दो पुत्र और दो पुत्री हैं। सबका रों-रोकर बुरा हाल है।
छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट