बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा के नक्सल प्रभावित इलाके में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार बनाने का उपकरण बरामद

नवादा के नक्सल प्रभावित इलाके में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार बनाने का उपकरण बरामद

NAWADA : नवादा जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का कल ही उद्भेदन किया था. इस मामले की पूरी जानकारी आज उपलब्ध कराने को कहा गया था. इस मामले को लेकर आज कौआकोल थाना परिसर में संवाददाता सम्मलेन का आयोजन किया गया. 

इस मौके पर कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि कौआकोल आश्रम रोड में पानी टंकी के पास स्थित लखेन्द्र साव के मकान में काफी दिनों से लोहा की सामग्री बनाने की आड़ में हथियार बनाने का धंधा किया जा रहा है. 

इस सूचना के आधार पर जब छापेमारी की गयी तो वहाँ से पुलिस ने 3 देशी कट्टा, 1 एकनाली बन्दूक, 1 एयरगन, बन्दूक की 2 पीस बनावटी गोली, 4 पीस खोखा, बन्दूक का 1पीस नाली, बन्दूक का कुन्दा समेत काफी मात्रा में हथियार बनाने वाली उपकरण और सामग्री जब्त किया गया.

छापेमारी के दौरान मौके से हथियार बनाने वाले अपराधी मधुरापुर निवासी गोपाल मिस्त्री को गिरफ्तार किया गया.

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किया गया अपराधी लगभग दो वर्षों से किराया पर रहकर यह गोरखधंधा कर रहा था. मिनिगन फैक्ट्री उद्भेदन की घटना को पुलिस बड़ी सफलता मान रही हैं.

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट 


Suggested News