बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी पढ़ाओ ,बेटी बचाओ के तहत मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन,विजेता बालिकाओं को डीएम एसपी ने दिया पुरष्कार

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी पढ़ाओ ,बेटी बचाओ के तहत मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन,विजेता बालिकाओं को डीएम एसपी ने दिया पुरष्कार

MOTIHARI : मोतिहारी में राष्ट्रीय बालिका साप्ताह दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम  के तत्वधान में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत गांधी मैदान, मोतिहारी से  जिलाधिकारी, मोतिहारी एवं पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी के द्वारा बालिकाओं का मिनी मैराथन दौड़ को रवाना किया गया .5 किलोमीटर , बालिकाओं का यह  मिनी मैराथन दौड़ गांधी मैदान -कचहरी चौक -राजा बाजार- बलुवा चौक (पुल के नीचे से) आजाद नगर - चांदमारी रोड से यू टर्न लेकर आजाद नगर - बलुआ चौक-( पुल के नीचे से) राजा बाजार -कचहरी चौक पुनः गांधी मैदान  समाप्त हुआ ।मैराथन दौड़ में सैकड़ो बालिकाओ ने लिया भाग।मैराथन दौड़ रूट में सुरक्षा व मजिस्ट्रेट की थी चाक  चौबंद व्यवस्था।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, प्रशिक्षु आईएएस, अनुमंडल मोतिहारी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, डीपीओ आईसीडीएस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अलावे सैकड़ों की संख्या में महिला/ पुरुष उपस्थित थे।

यह बने विजेता

बालिकाओं के मिनी मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान -देवी कुमारी 

 द्वितीय स्थान -आशा कुमारी

 तृतीय स्थान -कुमंती कुमारी ,

पंडित दीनदयाल परियोजना बालिका मध्य विद्यालय , सुगौली के तीनों विजेता  को उप विकास आयुक्त, मोतिहारी के द्वारा नगद राशि एवं ट्रैकसूट प्रदान कर पुरस्कृत किया गया ।


Suggested News