बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई : अवैध बालू लदे डेढ़ दर्जन ट्रैक्टर जब्त, 11 चालक हिरासत में

खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई :  अवैध बालू लदे डेढ़ दर्जन ट्रैक्टर जब्त, 11 चालक हिरासत में

NEWS4NATION DESK : बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ आज अहले सुबह प्रशासन की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई। झारखंड के बोकारो जिले के चास में आज अहले सुबह प्रशासन की ओर से बालू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया गया। 

इस अभियान के दौरान जिला खनन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमण्डल पुलिस उपाधीक्षक ने संयुक्त रुप से चास थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान कुल डेढ़ दर्जन बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। वहीं मौके से 11 ट्रैक्टर चालकों को हिरासत में लिया गया। 

जब्त सभी ट्रैक्टरों और हिरासत में लिए गए चालको को चास थाना लाया गया है। जहां पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। इधर प्रशासन की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. 

बता दें कि राज्य सरकार ने एनजीटी के निर्देश के आलोक में वर्षा के समय पूरे राज्य के सभी जिले के सभी घाटों पर बालू खनन पर  प्रतिबंध लगाया है । वहीं माफियाओं के द्वारा खनन बदस्तूर जारी है। 

बोकारो से मृत्युंजय कुमार की रिपोर्ट

Suggested News