बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मंत्री अशोक चौधरी का तेजस्वी को जवाब, प्रदेश की बदलहाली पर बोलने से पहले अपने माता-पिता से कर ले ज्ञानवर्द्धन

मंत्री अशोक चौधरी का तेजस्वी को जवाब, प्रदेश की बदलहाली पर बोलने से पहले अपने माता-पिता से कर ले ज्ञानवर्द्धन

PATNA : बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी द्वार प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर उठाए गये सवार को लेकर जोरदार हमला बोला है। अशोक चौधरी ट्वीट किया है, 

बेरोजगारी का अभिशाप बिहार के सिर पर कब सवार हुआ ? नेता विपक्ष इस बारे में अपना ज्ञानवर्द्धन अपने माता-पिता से पूछकर ही कर सकते हैं। 

पूरे 15 साल में महज़ 35 हज़ार टीचर,1994 में कुछ दरोगा के अलावा किसकी बहाली कर सके इनके लब्धप्रतिष्ठित पूर्व CM माता-पिता।

बता दें अशोक चौधरी ने यह हमला तेजस्वी यादव के उस बयान को लेकर दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि नीतीश सरकार ने बिहार को बेरोजगारी का मुख्य केन्द्र बना दिया है। 

तेजस्वी ने ट्वीट किया था....देश में बेरोजगारी दर 7.5 फीसदी तक पहुंची। उच्च श‍िक्ष‍ितों में बेरोज़गारी 60 फीसदी तक। विगत 45 वर्षों में सबसे अधिक बेरोज़गारी।

मंदिर-मस्जिद व हिंदू-मुसलमान से बड़ा मुद्दा नौकरी,शिक्षा-स्वास्थ्य और स्कूल-अस्पताल है। नीतीश सरकार ने बिहार को बेरोज़गारी का मुख्य केंद्र बना दिया है। 

 

 

Suggested News