बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से मंत्री नीरज कुमार ने किया नामांकन, 22 अक्टूबर को होना है मतदान

पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से मंत्री नीरज कुमार ने किया नामांकन, 22 अक्टूबर को होना है मतदान

PATNA: जेडीयू नेता व बिहार सरकार में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने आज अपना नामांकन पर्चा भरा। नीरज को जेडीयू ने पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी बनाया हैं। नीरज कुमार अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ आयुक्त कार्यालय पहुंच जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया।   वहीं नामांकन पर्चा दाखिल करने के साथ ही वे अपनी जीत को लेकर काफी आश्वस्त नजर आए। 

बता दें पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर है। प्रत्याशी इस दौरान अपना नामांकन आयुक्त कार्यालय में दाखिल कर सकते है। नामांकन दाखिल करने का समय सुबह 11 बजे से 3 बजे तक निर्धारित की गई है। 

वहीं इस दौरान आयुक्त कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू किया गया है। धारा 144 का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई की जायेगी। बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए 22 अक्टूबर को वोटिंग होगी। वहीं 12 नवंबर को मतगणना होगी।

Suggested News