बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रोगी कल्याण समिति पर 'फंसे' मंत्री ! 'तेजस्वी' की गैरमौजूदगी में नेता प्रतिपक्ष के पूरक का मंत्री जी नहीं दे सके जवाब, स्पीकर ने निकाला

रोगी कल्याण समिति पर 'फंसे' मंत्री ! 'तेजस्वी' की गैरमौजूदगी में नेता प्रतिपक्ष के पूरक का मंत्री जी नहीं दे सके जवाब, स्पीकर ने निकाला

PATNA: बिहार विधानसभा में सरकारी अस्पतालों में रोगी कल्याण समिति पर सवाल उठा. राजद विधायक रामानुज प्रसाद ने सवाल पूछा. स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी में प्रभारी मंत्री कुमार सर्वजीत ने सवाल उठाया. सरकार ने माना कि रोगी कल्याण समिति कार्य नहीं कर रही है. जल्द ही रोगी कल्याण समिति की नई रूपरेखा बन रही है. प्रश्नकर्ता राजद विधायक ने सदन में कहा कि रोगी कल्याण समिति से रोगियों का कल्याण नहीं हो रहा बल्कि उसके सदस्यों का कल्याण हो रहा.  

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने पूरक पूछा कि मंत्री बतायें कि कितने अस्पतालों में रोगी कल्याण समिति कार्यरत्त है, साथ ही इस समिति का कार्य क्या है ?  प्रभारी मंत्री सर्वजीत दोनों पूरक का उत्तर नहीं दे पाये. स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में बताया कि रोगी कल्याण समिति गठित करने को लेकर सरकार प्रयासरत्त है. जिला से लेकर पीएचसी तक रोगी कल्याण समिति में जनसेवक सदस्य हों इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है. कई सदस्यों ने कहा कि मंत्री जी यह नहीं बताये कि आकिर रोगी कल्याण समिति का कार्य क्या है ? इस पर स्पीकर ने कहा कि आप सदस्य हैं और आपको पता नहीं है कि रोगी कल्याण समिति का काम क्या है ? इस तरह से स्पीकर ने जवाब दे रहे प्रभारी मंत्री को इस सवाल से निकाला। 

Suggested News