बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मंत्री सुमित सिंह ने चकाई में दो अस्पतालों का किया कार्यारम्भ, कहा वहीँ वादा करता हूँ जिसे पूरा किया जा सके

मंत्री सुमित सिंह ने चकाई में दो अस्पतालों का किया कार्यारम्भ, कहा वहीँ वादा करता हूँ जिसे पूरा किया जा सके

JAMUI : जिले में आज श्री कृष्ण सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चकाई एवं अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र बामदह चकाई का कार्यारंभ हो गया है। बिहार सरकार के विज्ञान और प्रोद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह ने कहा की  जनता से वही वादा करता हूँ जो जमीन पर पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा की बीते साल 30 दिसंबर को मैंने चकाई विधानसभा अंतर्गत चकाई बाजार स्थित श्री कृष्ण रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया था और यह पाया था कि अस्पताल भवन काफी जर्जर स्थिति में है। उस दिन ही मैंने ये ऐलान किया था कि मकर संक्रांति के पश्चात इस भवन को ध्वस्त करके यहां अत्याधुनिक रेफरल अस्पताल बनाया जाएगा। 

उन्होंने कहा की आज जनता से किए वादे को पूरा करना सुख की अनुभूति है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में इस अस्पताल के जरिए हमारे क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी और उन्हें सामान्य उपचार के जमुई जिले में ही मिल सकेगा और उन्हें शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।

आज कार्यारम्भ के मौके पर जमुई सिविल सर्जन अजय भारती, चकाई प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर, CDPO इन्दु कुमारी, चकाई अंचलाधिकारी राकेश रंजन, DSO मुकेश कुमार, राजीव रंजन पांडेय, गोविंद चौधरी, संवेदक राजीव रंजन भलोटिया, बामदह मुखिया सुनील सोरेन, बामदह पूर्व मुखिया विनोद किस्कू, उपेन्द्र चौधरी, मो अब्बास मुखिया पोझा, कारु राय मुखिया प्रतिनिधि सरौन, पवन सिंह उपप्रमुख प्रतिनिधि चकाई, डॉ उमेश शर्मा, राजीव कुमार तिवारी थाना प्रभारी चकाई, ब्रज भूषण कुमार सिंह चंद्रमंडिह थाना प्रभारी, रंजित राय, मिथिलेश तिवारी, सुषमा केरकेट्टा, सुषमा मरांडी, देगम सिंह, राजेंद्र दास, रोज मेरी हेमरम जितेन जोवेल टुडू, बबलू रावत, सालिगराम पांडे बीजेपी प्रखंड अध्यक्ष चकाई, जय नंदन प्रसाद, जय देव राय,मोहम्मद नजमुल, मोहम्मद अहमद, मंटू उपाध्याय, प्रलाद रावत, मुन्ना कुमार बरनवाल एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Suggested News