बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

'तेजस्वी' के दावों की मंत्री विजय चौधरी ने निकाली हवा, विस में कहा-शिक्षकों की नियुक्ति का फैसला तब हुआ जब शिक्षा मंत्री दफ्तर जाना छोड़ दिए थे..

'तेजस्वी' के दावों की मंत्री विजय चौधरी ने निकाली हवा, विस में कहा-शिक्षकों की नियुक्ति का फैसला तब हुआ जब शिक्षा मंत्री दफ्तर जाना छोड़ दिए थे..

PATNA: बिहार विधानसभा की कार्यवाही चल रही है। मंत्री विजय चौधरी सदन में अपना पक्ष रख रहे हैं। अपना पक्ष रखते हुए विजय चौधरी ने तेजस्वी यादव के दावे की बिहार में जितना भी शिक्षकों की नियुक्ति हुई है वह हमने की है। इस बायन पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति का फैसला तब हुआ था जब शिक्षा मंत्री दफ्तर जाना छोड़ दिए थे।

जब शिक्षकों को नौकरी दी गई थी तब शिक्षामंत्री अपने कार्यालय में मौजूद नहीं रहते है। सीएम नीतीश ने आज तक खुद से फैसला लिया है। जदयू किसी के दबाव में राजनीति नहीं करती है। सीएम नीतीश के फैसले के बाद सभी शिक्षकों को नौकरियां दी गई है। 

जेडीयू मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि मैं भी एक जमाने में कांग्रेसी था लेकिन आज मुझे खुशी है कि राहुल गांधी के जमाने में मैं कांग्रेस से नहीं जुड़ा हूं। राहुल गांधी का कहना है कि हमारे दबाव में बिहार में जातीय जनगणना हुई तो मैं यह बता देना चाहता हूं कि नीतीश कुमार ने किसी के भी दबाव में कोई फैसला नहीं लिया है।


Suggested News