बोधगया थाने से मारपीट के आरोप में गिरफ्तार नाबालिग हुआ फरार, पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप

बोधगया थाने से मारपीट के आरोप में गिरफ्तार नाबालिग हुआ फरार,

GAYA : बोधगया थाने के पुलिसकर्मियों को चकमा देकर एससी-एसटी कांड में गिरफ्तार एक नाबालिग नामजद आरोपी शनिवार की अहले सुबह फरार हो गया। शुक्रवार की देर रात समकालीन अभियान के तहत बोधगया थाना की पुलिस ने लालपुर गांव में छापेमारी कर नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया था। 

आरोपी के नाबालिग होने के कारण उसे थाने के हाजत की जगह थाने के सिरिस्ता में रखा गया था। उसके निगरानी के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। लेकिन पुलिसकर्मियों को चकमा देकर गिरफ्तार नाबालिग आरोपी फरार होने में सफल रहा। 

आरोपी टनकुप्पा थाना क्षेत्र के उतलीबारा गांव का रहने वाला है। जो लारपुर में अपने रिश्तेदार के यहां रह रहा था। लारपुर गांव निवासी उत्तम पासवान ने 5 लोगों के खिलाफ मारपीट करने, जाति-सूचक शब्द का प्रयोग करने सहित विभिन्न धाराओं में नामजद प्राथमिकी बोधगया थाना कांड संख्या 786/23 दर्ज कराया था। जिसमें नाबालिग आरोपी भी नामजद है।

Nsmch
NIHER

मामले में बोधगया के थानेदार ने बताया कि थाने से फरार होने वाले नाबालिग आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। साथ ही मामले में अग्रतर कार्रवाई जारी है।

बोधगया से संतोष की रिपोर्ट