बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पुलिस कस्टडी में नाबालिग शराब कारोबारी की मौत, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस कस्टडी में नाबालिग शराब कारोबारी की मौत, जांच में जुटी पुलिस

AURANGABAD : औरंगाबाद में शराब के अवैध कारोबार को लेकर पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया था. लेकिन पुलिस कस्टडी में  उसकी तबियत अचानक ख़राब हो गयी. उसका इलाज शुरू किया गया. लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. 

मृतक बिट्टू कुमार रोहतास जिले के डेहरी के बारा पत्थर मुहल्ले का निवासी था. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने उसे शराब के साथ भैरोपुर के पास से गिरफ्तार किया था. बाद में पुलिस ने कल यानि सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया था. हालाँकि जुवेनाइल का मामला पाये जाने की वजह से कोर्ट ने उसे गया रिमांड होम भेजने का आदेश दिया था. 

इस दौरान पुलिस कस्टडी में ही बीती रात अचानक उसकी तबियत खराब हो गयी. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गयी. एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि एनएचआरसी के गाइडलाइन्स के मुताबिक ऐसे मामलों में ज्यूडिशियल इन्क्वायरी के साथ चिकित्सकों के बोर्ड के द्वारा पोस्टमॉर्टेम कराए जाने का भी प्रावधान है, जिसे फॉलो किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो कुछ भी सामने आएगा. उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट 

Suggested News