SHEOHAR : बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह -जिला प्रभारी मंत्री जमा खां ने जिला पदाधिकारी पंकज कुमार, एसपी अधीक्षक अनंत कुमार राय के साथ डुब्बा घाट के नजदीक मोहारी घाट का निरीक्षण किया है. इस मौके पर उन्होंने डुब्बा घाट के नजदीक मोहारीघाट पर रैन कटाव के बारे में जानकारी ली है. वही शिवहर जिले में सुलीस गेट के बारे में भी जानकारी लिया है. साथ ही बाढ़ से बचाव को लेकर तटबंध को निगरानी रहने का निर्देशित किया है.
बताते चलें की नेपाल की तराई इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश से जिला के बागमती नदी में लगातार उफान आ रही है. जिसे कटाव बढ़ गया है. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों की कई दिशा निर्देश दिए हैं. उसके बाद समाहरणालय संवाद कक्ष में जमा खान, मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार-सह-प्रभारी मंत्री, शिवहर जिला द्वारा शिवहर जिला हेतु चयनित 03 विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, 04 विशेष कानूनगो 07 विशेष सर्वेक्षण लिपिक तथा 17 विशेष सर्वेक्षण अमीन के पदों पर कुल 31 अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र वितरित किया गया एवं चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी गयी.
वही उन्होंने मिडिया से कहा की बिहार में लगातार पुल का गिरना गंभीर मामला है. नेता (CM नीतीश कुमार )लगातार मीटिंग पर मीटिंग कर रहे है. कही तो कुछ गड़बड तो जरूर है. जाँच में जो भी दोषी पाय जायेगे. उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मौके पर बिहार विधान परिषद सदस्य संजय कुमार सिंह, नगर परिषद सभापति राजन नंदन सिंह, शिवहर जिला पदाधिकारी पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय, उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल समेत अन्य मौजूद थे.
शिवहर से मनोज कुमार की रिपोर्ट