बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

इनकम टैक्स अधिकारी बनकर बालू ठेकेदार के घर में घुसे बदमाश, 25 लाख रूपये और गहने लेकर हुए फरार

इनकम टैक्स अधिकारी बनकर बालू ठेकेदार के घर में घुसे बदमाश, 25 लाख रूपये और गहने लेकर हुए फरार

LAKHISARAI : जिले में अपराधियों द्वारा जालसाजी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। कबैया थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक वाली गली में इनकम टैक्स अधिकारी बनकर आए छह की संख्या मे लोगों ने बालू ठेकेदार संजय कुमार सिंह के घर में जांच के बहाने घुसकर 25 लाख नगद और आभूषण अपने साथ लेकर चले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई है। 

घटना की सूचना मिलते हीं कबैया थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे खंगालने मे जुटी है। साथ ही अपराधियों की खोज में छापेमारी शुरू कर दी है। बताया जाता है कि दोपहर संजय सिंह के घर स्कार्पियों से पांच पुरूष और दो महिलाएं पहुंची और घर में हथियार रखने की बात कह कर जांच शुरू कर दिया। जब घर वालों ने विरोध किया तो इनकम टैक्स अधिकारी का हवाला देते हुए गोदरेज का चाबी लिया और गोदरेज से 25 लाख नगद एवं लाखों का आभूषण अपने साथ ले गए। 

सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गया है। घर के लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसकी सूचना मिलते ही कबैया पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अपराधियों की करतूत की इलाके में चर्चा है। 

लखीसराय से कमलेश की रिपोर्ट 



Suggested News