बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लालबकेया नदी में पलटी नाव, 30 लापता, रेस्क्यू जारी

लालबकेया नदी में पलटी नाव, 30 लापता, रेस्क्यू जारी

SITAMARHI : जिले के बैरगनिया से सटे नेपाल के लालबकेया नदी में नाव पलट गई। इस घटना में जहां नाव पर सवार 45 लोगों में 15 तैरकर कर बाहर आ गये, वहीं 30 लोग लापता बताए जा रहे है। घटना नेपाल के गौर नगरपालिका के टिकुलिया घाट पर शनिवार की देर रात हुई। 

गौर एसपी केदार ढकाल ने बताया कि शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे बंजरहा घाट से नाव पर सवार होकर लोग गौर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान लालबकेया नदी में अचानक बाढ़ आ जाने से नाव नदी में डूब गई। 15 लोगो को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वही अभी 30 लापता लोगो की तलाश नेपाल सशस्त्र पुलिस की रेस्क्यू टीम कर रही है। 

जिला मुख्यालय गौर,बेस कैम्प औरैया से सशस्त्र बल की टीम टिकुलिया व बंजरहा घाट पर पहुंच कर लापता लोगो की तलाश में जुटी है। अंधेरा होने के कारण बचाव दल को रेस्क्यू में परेशानी हो रही है। रौतहट के प्रमुख जिला पदाधिकारी घटना स्थल पर स्वयं कैम्प कर रहे है। 

उन्होंने बताया कि सीमा पार भारतीय सुरक्षा एजेंसियो से भी रेस्क्यू में मदद का आग्रह किया गया है।

Suggested News