बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर में चार दिन बाद घर लौटा लापता बच्चा, परिजनों ने पड़ोसी पर अपहरण करने का लगाया आरोप

भागलपुर में चार दिन बाद घर लौटा लापता बच्चा, परिजनों ने पड़ोसी पर अपहरण करने का लगाया आरोप

BHAGALPUR : बाथ थाना क्षेत्र के दिनदयालपुर गांव से चार दिन पुर्व एक बच्चे लापता के मिल जाने के बाद परिजनों में खुशी का माहौल है। बच्चा किशन कुमार उम्र 13 वर्ष ने बताया कि 25 मई को शाम तीन बजे घर से मासुमगंज बाजार चप्पल खरीदने निकला था। तभी पप्पू दुबे बाज़ार मे अन्य लोगों के साथ खडे थे। पप्पू दुबे के सहयोगी ने हमारे पास आकर मेरा नाम पुछते हुए हमारे मुंह मे एक कपडा सटाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद मुझे कहाँ लेकर चले गए। मुझे इसका कोई पता नहीं हैं। होश आने.पर देखा कि मुझे खगड़िया लाया गया हैं। उन्होंने हमारे एक हजार रुपये भी ले लिये है। उसके बाद मुझे मुंगेर ले जाया लाया गया। उसके बाद मुझे सुलतानगंज स्टेशन लाते हुए रेलवे ओव्रब्रिज के पास एक टेम्पु में बैठा दिया गया। मुझे पांच सौ रुपये वापस कर दिये। वे लोग आपस मे झगड़ा भी कर रहे थे। 


बच्चे ने बताया की टेम्पु से उतरकर मासुमगंज बाजार चाय दुकान पर पहुचने पर हमारे चाचा को फोन कर बुलाया गया। इसके बाद घर पहुचे हैं। उन लोगों के द्वारा कहा गया कि किसी को कुछ बताओंगे तो तुम्हारे सभी भाई का अपहरण कर लेगे और किसी को जिन्दा वापस नहीं भेजेंगे। 

वहीं लापता बच्चे के पिता राजेश पांडे ने बताया कि हमारे बडे पुत्र सही सलामत घर पहुचे हैं। पडोसी पप्पू दुबे द्वारा हमारे बडे पुत्र किशन कुमार का षड्यंत्र कर अपहरण कर लिया गया हैं। उसे धमकी भी दी गयी हैं। रात्री मे 10 बजे हमारे घर पर पप्पू दुबे के दामाद कुंदन झा अपने अन्य सहयोगी के साथ आकर गाली गलौज करते हुए धमकी दी हैं कि किसी को कुछ कहोगे तो जान मार देगें। इस घटना कि जानकारी बाथ थानाध्यक्ष मनीष कुमार को दिए दो दिन हो गए हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं। साथ ही लापता बच्चे के दादी एंव ग्रामीणों ने भी कहा कि स्थानीय पुलिस अपराधियों का मनोबल बढा रही हैं। गांव के सरपंच को भी कहने पर कोई सुनवाई नहीं हुई हैं। साथ ही स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने पर पप्पू दुबे एंव उनके सहयोगियों का मनोबल गांव मे बढता दिख रहा हैं। परिजनों मे इस घटना से पुरे डरे सहमे देखे जा रहे हैं।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 

Suggested News