बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पूर्णिया के विद्या विहार आवासीय विद्यालय में मिथिला कला उत्सव का होगा आयोजन, कोशी, दरभंगा और मुंगेर प्रमंडल के कई नामचीन कलाकार करेंगे शिरकत

पूर्णिया के विद्या विहार आवासीय विद्यालय में मिथिला कला उत्सव का होगा आयोजन, कोशी, दरभंगा और मुंगेर प्रमंडल के कई नामचीन कलाकार करेंगे शिरकत

PURNEA : बिहार प्रदेश संस्कार भारती की ओर से आगामी 21 और 22 सितंबर को मिथिला कला उत्सव का आयोजन पूर्णिया के विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा में किया जाएगा। इस मौके पर कोसी दरभंगा और मुंगेर प्रमंडल के विभिन्न विधाओं के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। 

उक्त बातें पूर्णिया में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर सुप्रसिद्ध नृत्यकार अमित कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि मिथिला की विलुप्त होती संस्कृति और सामानों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी एवं मिथिला के नामचीन साहित्यकार और कवि के किताबों की भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिससे हमारे युवा पीढ़ी आज वंचित हो चुकी है।

वहीँ नाटक की विभिन्न विधाओं एवं नृत्य की विभिन्न विधाओं में भी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस मौके पर 300 से ज्यादा विभिन्न विधाओं के कलाकार मौजूद रहेंगे। जिसके लिए विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा का चयन किया गया है। इस मौके पर विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा के पीआरओ राहुल शांडिल भी उपस्थित थे।

पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट

Editor's Picks