बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के मिथिला बंद का व्यापक असर

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के मिथिला बंद का व्यापक असर

DARBHANGA : मिथिला स्टूडेंट यूनियन,मिथिला प्रांत के क्षेत्र व छात्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध गैर-राजनीतिक छात्र संगठन है. जिन्होंने मिथिला डेवलपमेंट बोर्ड बनाने की अपनी मांगों को लेकर एक अक्टूबर को सम्पूर्ण मिथला बंद का आह्वान किया था. जिसका व्यापक असर आज दरभंगा में देखने को मिला. 

सुबह से ही दरभंगा को जोड़ने वाली हर सड़क को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आगजनी करते हुए जाम कर दिया.. वहीँ  मिथिला स्टूडेंट यूनियन के बंद के आह्वान को देखते हुए प्राइवेट स्कूल ने पहले ही स्कूल बंद कर दिया है. दरभंगा समाहरणालय स्थित टावर चौक को भी कार्यकर्ता पूरी तरह से जाम कर नारेबाजी कर रहे हैं. 

बता दें कि बंद समर्थक की मुख्य मांग उत्तर बिहार के 20 जिला को विकसित करने हेतु, AIMS ,IIT, IBM, textiles पार्क, बंद उधोग धंधे को शुरू करने, बाढ़  और सुखाड़ से मुक्ति के लिए कमिटी गठन करना सहित अन्य है. वहीँ आज बंद के मौके पर पुलिस भी चौकन्नी है. 

Suggested News