मिथुन चक्रवर्ती के घर शहनाई बजने वाली है, मिथुन के बड़े बेटे महाक्षय चक्रवर्ती की शादी डायरेक्टर प्रोडूसर सुभाष शर्मा की बेटी मदालसा शर्मा से शादी रचाने वाले हैं. मिथुन की होने वाली बहु बेहद हॉट और बोल्ड है.दोनों की शादी अगले महीने 7 जुलाई को होटल मोनार्क ऊटी से होगी. संगीत का फंक्शन 6 जुलाई को रखा गया है.
इस शादी में कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स शामिल हो सकते हैं. तमिलनाडु के ऊटी, मसिनागुड़ी और कर्नाटक के मैसूर में मिथुन के लग्जरी होटल्स हैं। मिथुन की मोनार्क ग्रुप ऑफ होटल्स नाम से सीरीज चलती है.
महशय ने हमेशा अपने रिलेशन को छिपा कर रखा था. शादी की खबर आने की बाद भी उन्होंने इस रिलेशन को छिपा कर ही रखा है.
बता दें कि दोनों ने इसी साल मार्च के महीने में मुंबई के Madh Island house में सगाई की थी. जिसमें फैमली के कुछ लोग ही शामिल थे. मदालसा ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 2009 में तेलुगु फिल्म 'फिटिंग' से एक्टिंग डेब्यू किया था.
महाक्षय चक्रवर्ती इन दिनों एक टीवी शो गामा में व्यस्त हैं. आपको बता दें कि दोनों ने अपने सोशल अकाउंट पर एक दूसरे के साथ कोई भी तस्वीर नहीं डाली है.