बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मिजोरम चुनाव - एमएनएफ को झटका, ZPM 27 सीट के साथ स्पष्ट बहुमत की ओर,MNF को 10 सीट और भाजपा को दो तो कांग्रेस को एक सीट ने करना पड़ रहा संतोष

मिजोरम चुनाव -  एमएनएफ को झटका, ZPM  27 सीट के साथ स्पष्ट बहुमत की ओर,MNF को 10 सीट और भाजपा को दो तो कांग्रेस को एक सीट ने करना पड़ रहा संतोष

DELHI- मिजोरम विधानसभा चुनाव के परिणाम की तस्वीर साफ हो गई है. मिजोरम में  विधानसभा की 40 सीटें हैं. इस बार राज्य में कुल 174 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. यहां 7 नवंबर को सभी 40 सीटों पर वोटिंग हुई थी. मिजोरम नेशनल फ्रंट, जोरम पीपुल्स मूवमेंट और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर थी.

मिजोरम में विधानसभा चुनाव हुए थे और वोटों की गिनती जारी है. मिजोरम में रुझानों में एमएनएफ को बड़ा झटका लगा है.  अब तक के रुझानों के अनुसार मिजोरम नेशनल फ्रंट को 10 सीटे मिलती दिख रहीं हैं. वहीं ZPM को 27 सीट पर बढ़त दिख रही है तो भाजपा के खाते में  02 सीट जाते दिख रही है.वहीं कांग्रेस को एक सीट पर बढ़त मिलती दिख रही है.

कुल मिला कर ZPM ने मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव में बंपर प्रदर्शन किया है. राज्य में ZPM की बहुमत की सरकार बनते हुए दिख रही है.

बता दें एमएनएफ, जेडपीएम और कांग्रेस ने 40-40 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि भाजपा ने 13 सीटों पर उम्मीदवार उतारे. इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने भी यहां चार सीटों पर चुनाव लड़ा. इसके अलावा, 17 निर्दलीय उम्मीदवार भी थे.  2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में, एमएनएफ ने 26 सीटें जीती थीं.  वहीं  ZPM ने आठ सीटें हासिल कीं और पांच सीटें हासिल करने वाली कांग्रेस तीसरे स्थान रही. पिछली बार बीजेपी भी यहां से एक सीट जीतने सफल रही थी. 

वहीं जेडपीएम के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा ने कहा, 'मैं कल या परसों राज्यपाल से मिलूंगा. नई सरकार का शपथ ग्रहण इसी महीने में होगा.' सेरछिप विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए जेडपीएम के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा ने कहा, 'मिजोरम वित्तीय संकट का सामना कर रहा है. हमें निवर्तमान सरकार से यही विरासत मिलने वाली है. हम अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने जा रहे हैं. वित्तीय सुधार आवश्यक है और इसके लिए हम एक संसाधन जुटाने वाली टीम बनाने जा रहे हैं.' 

Suggested News