बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एमएलसी चुनाव परिणाम : पूर्णिया में भाजपा ने बनाई निर्णायक बढ़त, जीत का औपचारिक ऐलान होना शेष

एमएलसी चुनाव परिणाम : पूर्णिया में भाजपा ने बनाई निर्णायक बढ़त, जीत का औपचारिक ऐलान होना शेष

पटना. एमएलसी चुनाव में पूर्णिया- अररिया-किशनगंज से भाजपा प्रत्याशी डॉ दिलीप जायसवाल ने जीत हासिल की. पहले राउंड में हुई गिनती में 7000 में 5387 वोट दिलीप जसवाल को मिला. इस सीट पर उनके प्रतिद्वंद्वी राजद के हाजी अब्दुल सुबहानी हैं जबकि कांग्रेस की ओर से तौसिफ आलम उम्मीदवार हैं. 

पूर्णिया में दिलीप जायसवाल की जीत पक्की मानी जा रही है. उनके जीत की आधिकारिक घोषणा होना शेष है. हालांकि अगर कुछ मामला फंसा तो पूर्णिया में द्वितीय वरीयता के मतों के आधार पर परिणाम तय होगा. दिलीप जायसवाल को लेकर पहले से ही माना जा रहा था वे एनडीए के सशक्त उम्मीदवार हैं. उन्हें उम्मीदों के अनुरूप ही परिणाम लाया है. 

24 सीटों के चुनाव परिणाम में एनडीए की ओर से वैशाली और मुजफ्फरपुर में भी जीत मिलने की खबर है. पूर्णिया केअलावा कई अन्य सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों के आगे होने की खबर है. 24 सीटों के इस चुनाव में एनडीए गठबंधन की ओर से भाजपा के 12, जदयू के  11 और पशुपति पारस गुट के एक उम्मीदवार के मैदान में है जबकि राजद के 23 और लेफ्ट एक उम्मीदवार महागठबंधन की ओर से हैं.


Suggested News