बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मॉब लिंचिंग : बच्चा चोरी के आरोप में लोगों ने की महिला की पिटाई, पुलिस की तत्परता से बची जान

मॉब लिंचिंग : बच्चा चोरी के आरोप में लोगों ने की महिला की पिटाई, पुलिस की तत्परता से बची जान

KATIHAR : बिहार में आये दिन मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं. बिहार पुलिस के मुखिया गुप्तेश्वर पाण्डेय लगातार लोगों से कानून हाथ में नहीं लेने की अपील कर रहे हैं. ऐसे मामलों को लेकर अबतक 3000 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है.

 इसके बावजूद लोग मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. कई जगहों बिना किसी वजह के मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों, महिलाओं और अपरिचितों को बच्चा चोरी के अफवाह में पिटाई की जा रही है. ऐसी ही एक घटना कटिहार जिले में सामने आई है. यहाँ सालमारी थाना क्षेत्र के तेघरा गांव में लोगों ने बच्चा चोरी के आरोप में एक महिला की पिटाई शुरू कर दी. 

लोग महिला को खदेड़ने लगे. पूरी भीड़ उसके पीछे हो गयी. लेकिन समाज के कुछ लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला को किसी तरह लोगों के चंगुल से छुडाया. इस तरह कटिहार में लोगों की लोगों की तत्परता और पुलिस की कार्रवाई से महिला भीड़ तंत्र की शिकार होते होते बच गई. हालाँकि पहली नज़र में महिला मानसिक रूप से कुछ विक्षिप्त दिखती है. फिलहाल मामले की जांच में जुटी है. 

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट 

Suggested News