बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के कटिहार में मोबाइल गेम की लत ने छीन ली बच्चे की जिंदगी, जानिए क्या है पूरा मामला

बिहार के कटिहार में मोबाइल गेम की लत ने छीन ली बच्चे की जिंदगी, जानिए क्या है पूरा मामला

KATIHAR : मोबाइल पर गेम खेलना आजकाल लगभग हर बच्चे का शौक बन गया है. इसकी वजह से जहाँ बच्चों पर मानसिक असर पड़ रहा है. वहीँ इसका असर बच्चों की आँखों पर भी पड़ रहा है. लेकिन बिहार के कटिहार जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें मोबाइल गेम के लत ने एक परिवार के चिराग को ही छीन लिया. घटना कोढ़ा थाना क्षेत्र के मकईपुर के एक परिवार की बताई जा रही है. 

अब परिवार के लोग समाज के अन्य लोगों को अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रहने के लिए आगाह कर रहे हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है की मकईपुर का आयुष मोबाइल गेम का आदी हो चुका था. दिन में वह 12 से 14 घंटे मोबाइल गेम से ही जुड़ा हुआ रहता था. 

इस दौरान उसकी रीढ़ और गर्दन की हड्डी में  दर्द होता था. लेकिन वह पेन किलर खाकर इसे छुपाने लगा था. धीरे-धीरे यह पेन किलर उसके लिए जानलेवा साबित हुआ. पीड़ित परिवार अन्य लोगों को अपने घर के चिराग बुझने की हवाला देकर मोबाइल गेम से बच्चों को दूर रखने का सलाह दे रहे हैं.

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट  

Suggested News