बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोदी सरकार का अंतिम संसद सत्र शुरू, राष्ट्रपति ने अभिभाषण में सर्जिकल स्ट्राइक, राफेल और गरीबों की चर्चा की

मोदी सरकार का अंतिम संसद सत्र शुरू, राष्ट्रपति ने अभिभाषण में सर्जिकल स्ट्राइक, राफेल और गरीबों की चर्चा की

DELHI : केंद्र की मौजूदा मोदी सरकार के लिए संसद के अंतिम सत्र की आज शुरुआत हो गई। बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ हुई। राष्ट्रपति के अभिभाषण में खास बात यह रही कि उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक, राफेल विमानों की खरीद और गरीबों के लिए आरक्षण तक कि चर्चा की।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद में अपने अभिभाषण के दौरान कहा कि संसद द्वारा पिछले शीतकालीन सत्र में संविधान का 103वां संशोधन पारित किया गया। इस संशोधन के बाद देश में गरीबों को आरक्षण का लाभ मिल रहा है। सरकार की पहल समाज के युवाओं के लिए संजीवनी की तरह है जो आर्थिक तौर पर कमजोर हैं। 

राष्ट्रपति के अभिभाषण में आतंकवाद के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक को 'नई नीति और नई रीति' का नाम दिया गया। राष्ट्रपति ने इस बात का जिक्र किया कि भारत अब दुनिया के उन चुनिंदा देशों की फेहरिस्त में शामिल है जिसके पास परमाणु त्रिकोण की क्षमता है। राफेल विमान का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में कहा कि भारतीय वायु सेना में इसके शामिल होने से भारत की रक्षा शक्ति और ज्यादा बढ़ी है। 

Suggested News