बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दुनिया में मोदी सर्वमान्य नेता, लोकप्रियता में सभी बडे राजनेताओं से निकले आगे, बाइडेन, मार्केल, बोरिस जानसन को छोड़ा पीछे

दुनिया में मोदी सर्वमान्य नेता, लोकप्रियता में सभी बडे राजनेताओं से निकले आगे, बाइडेन, मार्केल, बोरिस जानसन को छोड़ा पीछे

DESK : हिन्दुस्तान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भले ही सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों के जरिए आलोचना का सामना करना पड़ता है, लेकिन दुनिया के दूसरे देशों में प्रधानमंत्री मोदी सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेताओं में शामिल हैं। हाल में ही अप्रूवल रेटिंग एजेंसी के द्वारा एक सर्वे किया गया था। जिसमें दुनिया के सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेताओं की सूचि में शीर्ष पर चुने गए हैं। उन्हें पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 70 फीसदी है। शीर्ष 13 वैश्विक नेताओं में यह सबसे ज्यादा है।

दो दिन पहले यह रिपोर्ट जारी किया गया था।, जिनमें पीएम मोदी सहित शीर्ष 13 वैश्विक नेताओं को शामिल किया गया। इस लिस्ट में अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, कनाडा के प्रधामंत्री जस्टिन ट्रूडो समेत कई दिग्‍गज नेता शामिल हैं। लेकिन जहां दूसरे राष्ट्रपतियों की लोकप्रियता में कमी आई है, वहीं दूसरी तरफ मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि पिछले साल मई में हुए मोदी को 84 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली थी। लेकिन इसके बाद उनकी लोकप्रियता में कमी आ गई थी, इस साल उनकी रेटिंग 66 फीसद तक पहुंच गई थी। 

पीएम मोदी के बाद मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल लोपेज ओब्रेडोर 66 फीसद के साथ दूसरा, इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी ने 58 फीसद तीसरा स्‍थान, जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल ने 54 फीसद चौथा स्थान, आस्ट्रेलिया के पीएम स्काट मारिसन ने 47 फीसद पांचवां स्थान, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 44 फीसद छठां स्थान और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने 45 फीसद सातवां स्थान हासिल किया है। वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने 40 फीसद के साथ 10 वां स्थान हासिल किया है।

1. नरेंद्र मोदी : 70 फीसद

2. लोपे ओब्रैडर : 66 फीसद

3. मारियो द्राघी : 58 फीसद

4. एंजेला मार्केल : 54 फीसद

5. स्काट मारिसन : 47 फीसद

6. जो बाइडेन : 44 फीसद

7. जस्टिन ट्रूडो : 43 फीसद

8. फुमियो किशिदा : 42 फीसद

9. मून जे-इन : 41 फीसद

10. बोरिस जानसन : 40 फीसद

11. पेड्रो सांचेज : 37 फीसद

12. इमैनुएल मैक्रों : 36 फीसद

13. जेर बोल्सोनैरो : 35 फीसद

Suggested News