बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विपक्ष पर मोदी का वार, जनता से बोले- देख लें इधर कौन है और उधर कौन

विपक्ष  पर मोदी का वार, जनता से बोले- देख लें इधर कौन है और उधर कौन

NEW DELHI : PM नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। इस दौरान बागपत में पीएम मोदी ने रैली को भी संबोधित किया। मोदी ने इस दौरान कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि इन लोगों को कभी भी लोकतंत्र पर विश्वास नहीं रहा, पिछले चार साल में ऐसा हमें बार-बार देखने को मिला है। PM ने कहा कि सच्चाई ये है कि गरीबों के लिए, दलितों-पिछड़ों-आदिवासियों के लिए जो भी कार्य किया जाता है, कांग्रेस और उसके साथ चलने वाले दल या तो उसमें रोड़े अटकाने लगते हैं, या उसका मजाक उड़ाते हैं। इन्हें देश का विकास भी मजाक लगता है, उन्हें स्वच्छ भारत के लिए किया गया काम मजाक लगता है, उन्हें गरीब महिला के लिए बनाया गया शौचालय मजाक लगता है। जब हमारी सरकार गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देती है, तो भी ये उसका मजाक उड़ाते हैं. जब गरीब के लिए बैंक खाते खुलते हैं, तब भी इन्हें मजाक लगता है।

MODIS-WAR-ON-OPPOSITION-TALK-TO-THE-PUBLIC---SEE-WHO-IS-HERE-AND-WHO-ELSE2.jpg

 पीढ़ी दर पीढ़ी परिवार में सत्ता देखने के आदी ये लोग गरीब के लिए किए जा रहे हर काम को मजाक समझते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के विरोध में ये लोग देश का विरोध करेंगे मैंने ऐसा नहीं सोचा था. पीएम ने कहा कि आप देख लीजिए कि उस तरफ कौन है और इस तरफ कौन है. उनके लिए उनका परिवार ही देश है, लेकिन मेरे लिए मेरा देश ही मेरा परिवार है. देश के 125 करोड़ मेरे परिवार के सदस्य हैं.प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश के लोग देख रहे हैं कि अपने सियासी फायदे के लिए ये लोग सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भी खुलेआम झूठ बोल जाते हैं. उन्होंने कहा कि ये तक नहीं सोचते कि उनके झूठ की वजह से देश में किस तरह की अस्थिरता पैदा हो सकती है. चाहे दलितों पर अत्याचार से जुड़े कानून की बात हो या फिर आरक्षण की बात, झूठ बोलकर, अफवाह फैलाकर ये लोगों को भ्रमित करने की साजिश करते रहे हैं. बीते कुछ दिनों में जिस तरह विपक्ष ने मोदी को घेरने की कोशिश की है, इस पर उन्होंने आज पलटवार किया और 2019 तक का संदेश दे डाला। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की सर्वोच्च अदालत पर इन लोगों ने विश्वास का संकट खड़ा किया, देश के चुनाव आयोग और ईवीएम को भी इन्होंने शक के दायरे में खड़ा किया. यही नहीं बल्कि आरबीआई, सीबीआई, ईडी को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं और आज इन्हें देश का मीडिया भी पक्षपाती नज़र आ रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर कोई वैश्विक एजेंसी आज नई सरकार की तारीफ करती है तो ये पार्टियां डंडा लेकर उनके पीछे दौड़ने लगती है. उन्होंने कहा कि अगर विदेश से आया कोई मेहमान सरकार की तारीफ करता है तो ये उसकी भी कमियां निकालते हैं।

Suggested News