बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

संघ प्रमुख मोहन भागवत का तीन दिवसीय बिहार दौरा , नवादा में संघ के प्रशिक्षण शिविर में हुए शामिल

संघ प्रमुख मोहन भागवत का तीन दिवसीय बिहार दौरा ,  नवादा में संघ के प्रशिक्षण शिविर में हुए शामिल

PATNA : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय बिहार दौरे पर मंगलवार को पटना पहुंचे संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि प्रदेश के दौरे पर नवादा जिले के छात्रों के साथ बातचीत का उनका कार्यक्रम है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राज्य सचिव मोहन सिंह ने बताया कि भागवत मंगलवार को दोपहर में यहां पहुंचे यहां से वह नवादा के लिए रवाना हो गयेसिंह ने बताया कि सरसंघचालक यहां 24 मई तक रुकेंगे और इसके अगले दिन वह प्रस्थान करेंगे गौरतलब है कि संघ के प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम 19 मई से 9 जून तक आयोजित हो रहे हैं। इनमें  उत्तर बिहार, दक्षिण बिहार के साथ ही झारखंड के करीब छह सौ स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। विभिन्न सत्रों के माध्यम से संघ के कार्यकलाप, अनुशासन सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी दी जा रही है। 

MOHAN-BHAGWAT-WHO-ARRIVED-IN-PATNA-ON-THE-THREE-DAY-BIHAR-TOUR-WILL-BE-INCLUDED-IN-THE2.jpg

प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षण अलग-अलग भवनों में चल रहे हैं। मोहन भागवत का आगमन इसी प्रशिक्षण वर्ग के सिलसिले में हो रहा है। उनके बिहार दौरे को लेकर राजनीति गरमा गई है। खासकर विपक्षी महागठबंधन उनके आगमन की आलोचना कर रहा है। भागवत के आगमन को लेकर राजद हमलावर है। राजद नेता शिवानंद तिवारी ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि आखिर कैसी मजबूरी है कि नीतीश कुमार अपने सिद्धांतों को तिलांजलि दे रहे हैं। नरेंद्र मोदी व अमित शाह के नेतृत्‍व में सांप्रदायिक राजनीति हो रही है, जिसका समर्थन मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं। नीतीश कुमार ने अपनी विचारधारा को त्‍याग दिया है। राजद उपाध्यक्ष की प्रतिक्रिया पर तत्काल टिप्पणी करते हुए जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, ‘‘नीतीश कुमार अपना काम जानते हैं और समाज में शांति कायम रखने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं.' नीरज ने कहा, ‘‘राजद को हमें इस मुद्दे पर भाषण देने की जरूरत नहीं है. सभी संगठनों के लोग बिहार आने के लिए मुक्त हैं, बशर्ते वे शांति व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश नहीं करें

Suggested News