बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सावधान ! सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर मौत बांट रहा है मोमो गेम, बच्चों पर रखें खास नजर

सावधान ! सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर मौत बांट रहा है मोमो गेम, बच्चों पर रखें खास नजर


न्यूज4नेशन डेस्क- सोशल नेटवर्किंग साइट पर ज्यादा समय बिताने वालों के लिए अलार्मिंग कंडीशन है. वाट्सअप और फेसबुक का इस्तेमाल को लेकर आपको सावधानी बरतने की जरुरत है. इन नेटवर्किंग साइट्स पर अनजान नंबरों को बिना सोचे समझे सेव करना आपके लिए खतरनाक साबिक हो सकता है. ये नंबर आपके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है. ब्लू वेल गेम और किकी चैलेंज के बाद अब इन दिनों सोशल मीडिया पर मोमो चैलेंज नाम का गेम काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह गेम वाट्सअप के जरिए काफी तेजी से वायरल किया जा रहा है.

क्या है मोमो चैलेंज गेम
 मोमो चैलेंज गेम खतरों से भरा है. इस गेम में मोमो इसे पूरा नहीं करने पर यूजर को फटकार लगाती है साथ ही मोमो यूजर्स को सख्त सजा देने की धमकी भी देती है. इस गेम का बच्चों पर इस कदर असर हो रहा है कि वो वर्चुअल गेम को सिरियस लेने लगते हैं. कई बार तो यह देखा गया है कि इस गेम को खेलने वाले मोमो से डर जाते हैं साथ ही वो मोमो की बातों में फंसकर मानसिक अवसाद में चले जाते हैं. साइबर एक्सपर्ट की माने तो इस मोमो गेम के जरिए साइबर अपराधी बच्चों और युवाओं को फंसाते हैं. पर्सनल जानकारी लेने के बाद साइबर अपराधी परिवार वालों के सामने राज खोल देने की धमकी देते हैं और ब्लैकमेल कर फिरौती मांगने के लिए भी इसका इस्तेमाल करते हैं. साथ एक्सपर्ट का यह भी कहना है कि फिरौती नहीं मिलने पर बच्चों को तनाव में डालकर बच्चों को सुसाइड के लिए भी उकसाते हैं. 

Suggested News