बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पंचायत चुनाव में आधे से ज्यादा सीटों पर महिलाओं का कब्जा, अब क्रेडिट लूटने के लिए राजद-जदयू नेताओं में लगी होड़

पंचायत चुनाव में आधे से ज्यादा सीटों पर महिलाओं का कब्जा, अब क्रेडिट लूटने के लिए राजद-जदयू नेताओं में लगी होड़

KATIHAR : कटिहार में पंचायत चुनाव के परिणाम एक बार फिर आधी आबादी के दबदबे को मजबूत किया है, 231 पंचायतों में 120 पंचायत में महिला मुखिया बनी है जबकि 33 जिला परिषद में से 20 पदों पर महिला जिला परिषद ने अपनी जीत सुनिश्चित किया है अब कटिहार में  इस बार पंचायत चुनाव में लगभग 70 फ़ीसदी से अधिक नए चेहरों के एंट्री के बीच खासकर आधी आबादी के दबदबे से जिले की राजनीति में भी घमासान मचा हुआ है, निश्चित तौर पर पंचायत चुनाव दलगत नहीं हुआ था लेकिन जिला के खासकर ग्रामीण राजनीति में बदलाव के इस बयार को हर पार्टी अपने पक्ष में होने की दावा कर रहा है।

 राजद जिलाध्यक्ष अब्दुल गनी ने कहां की जो भी प्रतिनिधि खासकर महिला प्रतिनिधि चुनकर आई है वह उन्हीं लोग के पार्टी के विचारधारा के हैं जिससे आने वाले दिनों में कटिहार में राजद और मजबूत होगी, वही इस दावे पर पलटवार करते हुए जदयू के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शमीम इकबाल ने कहा कि पंचायत चुनाव में पूरी तरह जदयू का दबदबा रहा है उन्होंने कहा उनके के पार्टी के कितने लोग जीते हैं इसका वह पूरी सूची उपलब्ध करवा सकते हैं।

सीएम नीतीश के कारण हुए ऐसा 

 जहां तक महिला प्रतिनिधियों की जीत और इससे आने वाले दिनों में जिला में बदलते नहीं तस्वीर की बात है तो पूरे बिहार के साथ-साथ देश जानता है की महिला सशक्तिकरण के मामले में नीतीश कुमार ने जो कदम उठाया है उसका कोई ऑप्शन ही नहीं है, इसलिए आने वाले दिनों में कटिहार में एनडीए मजबूत होगी और विधान पार्षद से लेकर अन्य तमाम पदों पर भी एनडीए का ही कब्जा होगा।

Suggested News