मॉर्निग वॉक को गये युवक की इस हाल में मिली लाश, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

EAST CHAMPARAN : जिला मुख्यालय मोतिहारी के चिरैय़ा थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में आज सुबह एक युवक की लाश बरामद हुई। मृतक की पहचान मीरपुर गांव के ही रामचंद्र प्रसाद के पुत्र अजय कुमार के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक की हत्या गला दबाकर की गई है। इस घटना की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई।

घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और मोतिहारी ढाका सड़क को जाम कर जमकर बवाल काटा। ग्रामीण अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को खत्म कराया।
घटना के संबंध में बताया गया है कि युवक हर रोज मॉर्निंग वॉक के लिए घर से 4 बजे निकलता था। मॉर्निंग वॉक के बाद वह कोचिंग चला जाता था। आज सोमवार को काफी देर तक युवक घर नहीं लौटा तो परिजनों से उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान घर से थोड़ी दूर स्थित नहर के पास युवक का शव बरामद किया गया। युवक के गले और हाथ पर चोट के निशान पाए गए हैं।