बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के एक 'जज' हुए सस्पेंड, विवादित जमानत में हाईकोर्ट ने लिया एक्शन

बिहार के एक 'जज' हुए सस्पेंड, विवादित जमानत में हाईकोर्ट ने लिया एक्शन

Patna: बिहार के एक जज को निलंबित कर दिया गया है. हाईकोर्ट की स्टैंडिंग कमेटी ने अभियुक्त को विवादास्पद रूप से जमानत देने के मामले में दोषी पाया और तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

 मामला मोतिहारी का है जहां के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुधीर कुमार सिन्हा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. बिहार ज्यूडिशल सर्विस कंट्रोल के तहत नियम का प्रयोग करते हुए मुख्य न्यायाधीश संजय करोल की अध्यक्षता वाली स्टैंडिंग कमिटी ने सीजीएम सुधीर कुमार सिन्हा को निलंबित करते हुए बगैर पूर्व अनुमति के मुख्यालय छोड़ने से मना कर दिया है। 

अब हाईकोर्ट की कमेटी इस बात की जांच करेगी कि अभियुक्त को जमानत दिया जाना कहां तक उचित था। निलंबन अवधि के दौरान सुधीर सिन्हा बिहार सर्विस कोड रूल 96 के तहत जीवन भत्ता लेने के हकदार होंगे। अब मोतिहारी सीजीएम के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही चलेगी।


Suggested News