बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोतिहारी डीएम ने निबंधन कार्यालय के कार्यशैली में सुधार का दिया निर्देश, कहा भूमाफियाओं पर कड़ी नजर रखे सीओ

मोतिहारी डीएम ने निबंधन कार्यालय के कार्यशैली में सुधार का दिया निर्देश, कहा भूमाफियाओं पर कड़ी नजर रखे सीओ

MOTIHARI : जिले के डीएम शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन भवन, सभागार में  सरकारी भूमि तथा न्यायालय द्वारा पारित रोक आदेश की भूमि की खेसरा विवरण उपलब्ध कराने हेतु जिला एवं अंचल स्तरीय संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। वही निबंधन कार्यालय में चल रही रोक पंजी में जोड़ने हटाने के नाम पर अवैध वसूली के खेल पर कड़ी नाराजगी जतायी गयी। सभी निबंधन पदाधिकारी को कार्यालय के कार्यशैली में सुधार का कड़ा निर्देश दिया गया। साथ ही सुधार नहीं होने पर कार्रवाई की बात कही  गयी। सभी सीओ से अलर्ट मोड़ में रहने व भूमाफियाओं पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया।


डीएम द्वारा अद्यतन रोक सूची में अंकित खेसरो की अद्यतन स्थिति से संबंधित निम्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। वैसे सभी खेसरो की अद्यतन सूची संबंधित अंचल कार्यालय/ भूमि सुधार उप समाहर्ता से प्राप्त करना जिनके क्रय विक्रय/ निबंधन पर प्रतिबंध लगा हुआ है। जिला निबंधक कार्यालय द्वारा यदि पूर्व में रोक सूची प्रेषित की गई हो तो उसे पुनः प्रेषित करना, ताकि निबंधन कार्यालय द्वारा संधारित रोक सूची से मिलान किया जा सके। यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो तो संबंधित खेसरा को रोक सूची में शामिल किया जा सके। जिला भू अर्जन कार्यालय/ बेतिया राज एवं अन्य कार्यालयों द्वारा रोक संबंधित अद्धतन सूची की मांग करना। 

धार्मिक न्यास परिषद/ शिया वक्फ बोर्ड /सुन्नी वक्फ बोर्ड / गिरजाघर /चर्च आदि से संबंधित रिस्ट्रिक्शन लिस्ट के खेसरो की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। वही न्यायालय द्वारा आदेश में स्टेटस क्यू यू ओ की स्थिति रखने की बात नहीं हो तो ऐसे खेसरा को डिलीट करना। यदि स्टेटस क्यू यूओ हो तो उसकी वर्तमान स्थिति की समीक्षा करना चाहिए। डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने जिला के सभी अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की सीआई के साथ बैठक कर न्यायालय वाद से संबंधित मामले का निष्पादन शीघ्र सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा की पंजी का संधारण अवश्य करें। अलर्ट मोड में रहें। भूमाफिया से सावधान रहें। निबंधन कार्यालय अपने कार्यशैली में सुधार लाएं। राजस्व की क्षति न होने दें। दाखिल खारिज, म्यूटेशन ,पब्लिक लैंड से अतिक्रमण हटाने हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर नियम संगत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजस्व शाखा, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला विधि शाखा  पदाधिकारी, सभी अवर निबंधक, भूमि उप समाहर्ता ,अंचलाधिकारी उपस्थित थें।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट 

Suggested News