बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोतिहारी डीएम ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर की बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

मोतिहारी डीएम ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर की बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

MOTIHARI : मोतिहारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में आगामी स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन हेतु जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान,मोतिहारी में राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए जिले भर में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न किया जाएगा।

डीएम ने मुख्य समारोह स्थल पर मेडिकल टीम ,पीने की पानी ,विधि व्यवस्था, साफ सफाई ,रंग रोगन, परेड ,जलजमाव से सुरक्षा, ध्वनि विस्तारक यंत्र, कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, राष्ट्रीय गान आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की और संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर भर में महा पुरुषों के प्रतिमा की रंग रोगन एवं साफ सफाई करा कर माल्यार्पण किया जाएगा। वहीँ 15 अगस्त को 12:30 अपराह्न में गांधी मैदान, मोतिहारी में मीडिया एवं जिला प्रशासन के बीच फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा। 

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता आपदा ,जिला परिवहन पदाधिकारी ,सिविल सर्जन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोतिहारी सदर ,सार्जेंट मेजर, जिला शिक्षा पदाधिकारी , नगर आयुक्त, कार्य पालक अभियंता पीएचईडी, भवन , जिला  जनसंपर्क पदाधिकारी , विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा आदि उपस्थित थे।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Suggested News