बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोतिहारी डीएम की अनोखी पहल, भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान के लिए निकाली जागरूकता रैली

मोतिहारी डीएम की अनोखी पहल, भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान के लिए निकाली जागरूकता रैली

MOTIHARI : मोतिहारी डीएम विधानसभा चुनाव को भयमुक्त और निष्पक्ष बनाने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं. नामांकन से लेकर मतदान व मतगणना केंद्र पर पूरी निष्पक्षता को लेकर प्रतिदिन निरीक्षण कर पदाधिकारियो को कड़ा निर्देश दे रहे है. वही शतप्रतिशत मतदान को लेकर कभी शहर में जनसरोकार के साथ दौड़ लगाकर मतदाताओं को जागरूक कर रहे है तो कभी गांव गांव में प्रभात फेरी निकाल कर मतदाताओं को जागरूक करने में जुटे हैं. 

बुधवार को एनसीसी व स्काउट के कैडेटों को गाजे बाजे के साथ जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. स्वीप कार्यक्रम के तहत शतप्रतिशत मतदान करने को लेकर जागरूकता रैली को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मोतिहारी एवं सुगौली विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारियों की उपस्थिति में NCC एवं भारत स्काउट गाइड के कैडेट द्वारा जागरूकता रैली का किया गया आयोजन किया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि ये कैडेट पूरे शहर का भ्रमण कर लोगों को मतदान के प्रति करेंगे जागरूक करेंगे. 

मोतिहारी जिला के 12 विधानसभा क्षेत्रों में शत प्रतिशत मतदाता मतदान कर सके इसको लेकर स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, शिक्षक व सरकारी कर्मचारी रंगोली, मेहंदी, पौधारोपण कार्यक्रम चलकर मतदाताओं को जागरूक करने में जुटे हैं. डीएम ने जिले के सभी लोगों से निर्भीक होकर मतदान जरूर करने की अपील की है. वही गाजे बाजे के धुन पर स्काउट व एनसीसी कैडेट मतदान हर नागरिक का अधिकार सहित स्लोगन के साथ मतदाताओं को जागरूक करने में जुटे है. 

कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल सुधांशु दिक्षित (एनसीसी), अनुमंडल पदाधिकारी सदर प्रियरंजन राजू, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सदर राकेश रमण, विशेष कार्य पदाधिकारी नितेश कुमार, जिला मुख्य आयुक्त रत्नेस्वरी शर्मा, सूबेदार मेजर, जिला स्काउट संगठन आयुक्त संतोष कुमार, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं प्रतिभागी मौजूद थे.

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट 

Suggested News