बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आधी रात को में शहर भ्रमण पर निकले मोतिहारी डीएम, ठंड से कपकपाते दर्जनों गरीब व असहायों को ओढ़ाया कम्बल

आधी रात को में शहर भ्रमण पर निकले मोतिहारी डीएम, ठंड से कपकपाते दर्जनों गरीब व असहायों को ओढ़ाया कम्बल

MOTIHARI : मोतिहारी डीएम की अनोखी पहल।बढ़ते ढंड को लेकर डीएम शीर्षत कपिल अशोक शनिवार देर रात्रि में शहर का जायजा लेने पहुचे।शहर भ्रमण के दौरान रेलवे स्टेंशन ,अस्पताल परिसर,बस स्टैंड सहित स्थलों पर ठंड से कपकपी लगाए दर्जनों लोगों को कम्बल ओढ़ाया। ठंड से बचाव हेतु गरीब एवं असहायों  के बीच कंबल का किया गया वितरण।वही ठंड की रात्रि में रिक्सा चालको के बीच भी कम्बल वितरण कर ठंड से बच कर कार्य करने की सलाह दिया।ठंड से कपकपाते बेसहारा को डीएम द्वारा कम्बल ओढ़ाते ही कहा - थैंक्यू डीएम साहब।

जोरों से पछुवा हवा चलने से कपकपाती ठंड बढ़ने लगा है। कंपकपाती ठंड को देखते हुए मोतिहारी डीएम पदाधिकारियों के साथ शनिवार देर रात्रि शहर में निकल पड़े। रेलवे स्टेशन,अस्पताल ,बस स्टैंड सहित स्थलों पर पहुचकर ठंड से कंपकपाते असहाय, गरीब को कम्बल ओढ़ाकर ठंड से बचाव की सलाह दी गई। इस दौरान उन्होंने बापूधाम रेलवे स्टेशन, गांधी चौक मीना बाजार, छतौनी चौक, पर असहाय एवं जरूरतमंद ठेला चालकों, रिक्शा चालकों के बीच तथा शांतिपुरी में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया गया।

भ्रमण के दौरान डीएम ने शहर में रात्रि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाइट सुरक्षा गार्ड से बातचीत की एवं उन्हें आवश्यक दीश्व निर्देश भी दिए। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, पीजीआरओ सिकरहना, सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे


Suggested News