बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोतिहारी:डीपीओ के जांच में सीडीपीओ कार्यालय में मिली भारी अनियमितता,करवाई को लेकर सीडीपीओ से स्पष्टीकरण की मांग

मोतिहारी:डीपीओ के जांच में सीडीपीओ कार्यालय में मिली भारी अनियमितता,करवाई को लेकर सीडीपीओ से स्पष्टीकरण की मांग

मोतिहारी-  आईसीडीएस डीपीओ ने अरेराज सीडीपीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।डीपीओ के निरीक्षण में सीडीपीओ कार्यालय में भारी अनियमितता मिली ।सीडीपीओ कार्यालय में कैस बुक सहित कई पंजियों में भारी गड़बड़ी मिली ।वही विभाग के निर्देश के बाद भी सेविकाओ के मिलने वाली  प्रोत्साहन राशि उपलब्ध होने के बाद नही देने सहित कई गंभीर गड़बड़ी मिली है ।कार्यालय में भारी अनियमितता को लेकर डीपीओ कविता कुमारी ने कार्रवाई के लिए अरेरज  सीडीपीओ से स्पष्टीकरण की मांग किया है ।वही डीपीओ के जांच से सीडीपीओ कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है।

मोतिहारी आईसीडीएस डीपीओ कविता कुमारी के द्वारा अरेराज सीडीपीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया .डीपीओ द्वारा कैसबुक,पोशाक वितरण रजिस्टर,गैस कनेक्शन वितरण रजिस्टर,पोषाहार वितरण,सेविका मासिक बैठक  सहित पंजी का जांच किया गया .जांच में कार्यालय में राशि उपलब्ध होने के बाद सेविकाओ को नही भेजने  का गंभीर मामला सामने आया.वही सीडीपीओ  द्वारा सरकारी मोबाइल लगातार बंद रखने के शिकायत मिली थी .डीपीओ ने जब सीडीपीओ के सरकारी मोबाइल पर फोन किया गया लेकिन फोन रिसीव नही हो रहा था .जिसपर डीपीओ ने सीडीपीओ पर नाराजगी व्यक्त करते हुए करवाई की बात कही गयी .

वही सीडीपीओ ने सरकारी मोबाइल खराब होने की बात कही गयी .वही डीपीओ ने बतायी की पीएम बंदना योजना व सीएम कन्या उत्थान योजना में परियोजना की स्थिति अत्यंत खराब पायी गयी .निर्देश के बाद भी कार्य नही किया जा रहा है .जिसको लेकर परियोजना के चारो महिला पर्यवेक्षिका से करवाई को लेकर स्पष्टीकरण का मांग किया जा रहा है .वही कार्यालय में भारी अनियमितता को लेकर सीडीपीओ से भी स्पष्टीकरण की मांग किया गया।

वहीं पहाड़पुर परियोजना में गैस चूल्हा के जगह गैस भठ्ठी का वितरण होने पर नाराजगी व्यक्त किया गया।डीपीओ ने सीडीपीओ को त्वरित विभाग के मानक के अनुसार गैस चूल्हा वितरण करने का निर्देश दिया गया।वही गैस कनेक्शन के लिए छह माह पूर्व राशि भेजने के बाद भी अभी तक आगनबाड़ी केंद्र पर गैस चूल्हा वितरण होने को लेकर काफी नाराजगी व्यक्त किया गया।वही गैस सिलिंडर की भी राशि उपलब्ध होने की बात बताई गई.

वही सीडीपीओ को सप्ताह में सोमबार से बुधवार पहाड़पुर और गुरुवार से शनिवार अरेराज परियोजना में उपस्थित रहकर कार्य निष्पादन करने के सख्त निर्देश दिया गया.साथ ही सरकारी मोबाइल बंद रखना गंभीर मामला है।सरकारी मोबाइल पर फोन रिसीव करने का भी सख्त निर्देश दिया गया।मौके पर सीडीपीओ ,सभी महिला पर्यवेक्षिका व कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे .

रिपोर्ट- हिमांशु

Editor's Picks