बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोतिहारी में दूध के लिए उमड़ी भीड़,एक सौ रुपए किलो पर भी नही मिला दूध

मोतिहारी में दूध के लिए उमड़ी भीड़,एक सौ रुपए किलो पर भी नही मिला दूध

मोतिहारी :  जितिया व्रत को लेकर दूध खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ अहले सुबह से उमड़ पड़ी है ।भीड़ को देखते हुए दुकानदारों ने दूध के दर में दोगुना की बृद्धि कर दिया गया है।सुबह में एक सौ रुपए लीटर दूध बिक रहा था ।पूर्वी चंपारण जिला के अरेराज में सुबह सुबह एक सौ रुपये पर भी ग्राहकों को नही मिल पा रहा था दूध।ग्राहक सुबह से ही दूध के लिए कतार में खड़े होकर बारी का कर रहे इंतजार।सुधा डेयरी की गाड़ी देख दूध के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी।दुबारा सुधा सहित अन्य डेयरी की गाड़ी आने पर 50 से 60 रुपये लीटर दूध बिका।

जीवित पुत्रिका ब्रत को लेकर शहर में पांच दिनों से दूध की आपूर्ति कम होने से ग्राहक परेशान थे ।मंगलवार को भी शहर में कई डेयरी की दूध 50 से 60 रुपये की दर से बिक्री की गई ।बुधवार सुबह से ही ग्राहको की भीड़ को देखते हुए दुकानदारों द्वारा एक सौ रुपया के प्रति लीटर बिक्री शुरू किया गया ।एक सौ रुपया लीटर पर भी शहर में दूध नही मिल सका।बाद में दुबारा डेयरी की  गाड़ी पहुचने पर दर में कुछ कमी आयी ।वही 50 से 60 रुपए प्रति लीटर की दर से दूध बिका।

जीवित पुत्रिका व्रत में पूर्वजो को दही चियूरा व शक्कर चढ़ाने व प्रसाद के रूप में सरगहि खाने को लेकर जियुतिया नहाय खाय के दिन ही दूध व दही की दर में काफी बृद्धि देखा गया ।राजकुमार मिश्र,अजित कुमार सहित दर्जनों ग्राहको ने बताया कि काफी मकसत के बाद एक सौ रुपया प्रति किलो दूध मिल सका है।

Suggested News