बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोतिहारी में मनरेगा कार्य में बड़े पैमाने पर हो रही गड़बड़ी

मोतिहारी में मनरेगा कार्य में बड़े पैमाने पर हो रही गड़बड़ी

MOTIHARI : पूर्वी चम्पारण में सरकार की महत्वकांक्षी योजना मनरेगा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आ रही है. ताजा मामला कल्याणपुर प्रखंड के राजपुर पंचायत का है, जहाँ मजदूरों के बदले जेसीबी से कार्य कराया जा रहा है. राजपुर बाजार के सब्जी मार्केट में मनरेगा योजना के तहत लाखों रुपये की लागत से मिट्टीकरण और ईंटकरण का हो रहा है जिसमे घटिया ईंट का प्रयोग किया जा रहा है. लूट का आलम यह है कि ग्रामीणों के शिकायत के बाद भी कार्यस्थल का निरीक्षण नहीं किया जाता है. 

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत की गई है पर इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. वहीं ग्रामीण यह भी बताते हैं कि यदि कोई घटिया कार्य की शिकायत करता है तो उन्हें सरकारी कई योजनाओं के लाभ से मुखिया वंचित कर देते हैं. इसीलिए ग्रामीण अपना मुंह बंद रखते हैं. इस लूट में निचे से ऊपर तक अधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल रहते है. जिला के कई प्रखंडो में कार्य पहले कराने के महीनों बाद योजना का प्राक्कलन बनाकर लूट किया जाता है ताकि कार्य की कोई शिकायत ही नही कर पाए. 


Suggested News