मोतिहारी में स्कॉपियो की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत,विरोध में स्थानीय लोगों ने एन.एच.28 ए को किया जाम

मोतिहारी:  बड़ी खबर मोतिहारी से आ रही है जहां स्काॉर्पियो  की ठोकर  से एक युवक की हुई मौत हो गई है। घटना से नाराज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और एनएच 28ए को जाम कर दिया। 

घटना  पिपराकोठी के मोहना पुल की है।घटना की सूचना मिलते हीं पिपराकोठी पुलिस मौके पर पहुंची है लोगों को समझाने में जुटी है । 

आज दोपहर मोतिहारी-ढ़ाका रोड़ में ट्रक का चक्का खुल जाने से एक व्यक्ति की मौत गई थी।गुस्साए लोगों ने मोतिहारी-ढ़ाका पथ को जाम कर हंगामा किया था।बाद में मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को हटवाया।