बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भारत बंद : मोतिहारी में स्कूली बच्चे बसों में रहे फंसे

भारत बंद : मोतिहारी में स्कूली बच्चे बसों में रहे फंसे

N4N Desk: एससी/एसटी को लेकर सवर्णों का आज भारत बंद है जिसका असर बिहार के विभिन्न जिलों पर देखने को मिल रहा है. बंद का असर मोतिहारी में भी देखने को मिला है. एससी/एसटी एक्ट के दुरुपयोग को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आये फैसले को पलटने के लिए मोदी सरकार द्वारा लाये गए अध्यादेश के खिलाफ लोगो का गुस्सा आज मोतिहारी की सड़कों पर दिखा. सवर्ण सेना समेत कई संगठनों के आह्वाहन पर बुलाये गए भारत बंद का असर मोतिहारी में रहा. तमाम संगठनों से अलग आम लोग भी बिना किसी संगठन के समर्थन पर सड़क पर उतर गए और रोड पर आगजनी कर जाम कर दिया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम घोषित होने के बावजूद जिले के स्कूल को बंद नहीं किया गया था.

लिहाजा,स्कूली वाहन इस बंद का शिकार हो गए और फंस गए, बच्चो को कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा. बच्चो के स्कूल पहुँचने में देरी होने के कारण अंत में कई स्कूल प्रबंधन ने विद्यालय को बंद कर दिया. जिससे बच्चो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. एससी/एसटी एक्ट पर केंद्र सरकार के रवैये से लोगो ने जिले के तमाम सड़कों को जाम कर दिया. कई जगहों पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई. एनएच 28 पर बरियारपुर,छतौनी चौक समेत कई जगह आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर रोड जाम कर दिया और केंद्र एवं राज्य सरकार के विरोध में नारे लगाये. इसी प्रकार मोतिहारी-अरेराज पथ को रघुनाथपुर के पास,मोतिहारी-ढाका पथ,मोतिहारी पकड़ीदयाल पथ, मोतिहारी रक्सौल पथ को लोगो ने जगह-जगह जाम कर दिया.


मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Suggested News