बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Breaking- मोतिहारी: प्रार्थना के दौरान बेहोश हुआ छात्र,अस्पताल में हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम

Breaking- मोतिहारी: प्रार्थना के दौरान बेहोश हुआ छात्र,अस्पताल में हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम

मोतिहारी से बड़ी खबर आ रही है ।प्रार्थना के समय लाइन में खड़ा स्कूली छात्र बेहोश कर गिर गया ।आनन फानन में स्कूली शिक्षक बेहोश छात्र  को चकिया अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया ।जहां डाक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया गया ।सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे ।अस्पताल पहुंचते परिजनों में कोहराम मच गया ।स्कूल एचएम व अस्पताल डाक्टर के अनुसार प्रथम दृष्टया छात्र की मौत ठंड लगने की बात बतायी जा रही है ।मामला चकिया आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय बालक का है।

मोतिहारी जिला में आदर्श मध्य विद्यालय चकिया बालक में प्रार्थना के दौरान छठा वर्ग का छात्र मनीष कुमार गिर कर बेहोश हो गया ।छात्र के गिरते ही हड़कंप मच गया ।एचएम सहित शिक्षकों ने त्वरित करवाई करते हुए बेहोश छात्र को अनुमंडलीय अस्पताल पहुचाया गया ।वही परिजनों को भी सूचना दिया गया ।अस्पताल में डाक्टर द्वारा छात्र को मृत घोषित कर दिया गया ।अस्पताल पहुचते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।परिजनों ने बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा कड़ाके के ठंड के बाद भी जैकेट पहनकर आने पर रोक लगा दिया गया था ।जिसके कारण बच्चा ठंड के बाद भी स्कूल ड्रेस के बाद एक मात्र हुडी पहनकर गया था ।जिसके कारण ठंड लग जाने की सम्भवना व्यक्त किया गया।वही अस्पताल डाक्टर द्वारा बच्चों के मृत होने का कारण स्पष्ट नही होते हुए प्रथम दृष्टया ठंड बताया जा रहा है।वही डाक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही कारण स्पष्ट हो पायेगा।वही स्कूल एचएम ने परिजनों के लगाए को निराधार बताया है ।

वहीं डीईओ संजय कुमार ने बताया कि प्रार्थना में बच्चे के बेहोश होने की खबर मिली है।अभी छात्र की मृत होने की खबर नही है ।ठंड अधिक है ।स्कूल समय परिवर्तन का अधिकार राज्य स्तर या जिला पदाधिकारी के स्तर से होता है ।चकिया बीईओ को जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है।

Suggested News