बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लोस चुनाव : मंत्री दिनेशचंद्र यादव ने कहा - हम हैं तैयार,नीतीश कुमार के आदेश का इंतजार

लोस चुनाव : मंत्री दिनेशचंद्र यादव  ने कहा - हम हैं तैयार,नीतीश कुमार के आदेश का इंतजार

PATNA : जदयू नेता व बिहार के लघु सिंचाई मंत्री दिनेश चंद्र   यादव ने कहा की वे लोस चुनाव को लेकर पहले से तैयारी नहीं करते। जब भी वे लोक सभा चुनाव लड़े हैं उसके लिए पहले से तैयारी नही की। मंत्री ने कहा की हमारे मुखिया नीतीश कुमार का जैसा आदेश होगा वैसा करेंगे।

दो बार सांसद रहे हैं दिनेश चंद्र यादव

मंत्री से पूछा गया की क्या वे मधेपुरा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे ? जवाब में मंत्री ने कहा की वे अभी कुछ नही कह सकते। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार का जो भी आदेश होगा उसका पालन करेंगे। अपने मुखिया के आदेश का पालन करने में रत्ती भर भी पीछे नही हटेंगे। मंत्री ने कहा की इसके पहले वे सहरसा और खगड़िया से सांसद रह चुके हैं। दोनों जगहों से बिना तैयारी के ही चुनाव मैदान में  उतरे और चुनाव भी जीता। इसलिए पूर्व से तैयारी करने का कोई मतलब नहीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबकुछ देख रहे हैं। सही समय पर वे उचित निर्णय लेंगे। 

लघु सिंचाई मंत्री दिनेशचंद्र यादव के लोस चुनाव लड़ने से इंकार नहीं करने पर अब यह स्पष्ट हो रहा की अगले लोस चुनाव मे वे मधेपुरा से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। 

Suggested News