महागठबंधन के नेतृत्व पर बोले बीजेपी सांसद सुशील मोदी, कहा ललन सिंह का गोलमोल बयान बेमतलब, विद्रोह दबाने की हो रही है कोशिश

PATNA : बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार जब जदयू विधायक दल की बैठक में और तीन अन्य अवसरों पर सार्वजनिक रूप से तेजस्वी यादव को उत्तराधिकारी घोषित कर चुके हैं। तब इस मुद्दे पर ललन सिंह या किसी और के गोलमोल बयान का कोई मतलब नहीं है।
मोदी ने कहा कि अगर हिम्मत है तो नीतीश कुमार 2025 में भी स्वयं महागठबंधन का नेतृत्व करते रहने और फिर सीएम बनने की घोषणा करें। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने एक बार भी तेजस्वी यादव को नेतृत्व सौंपने संबंधी अपने बयान का खंडन नहीं किया है। लेकिन जब उपेंद्र कुशवाहा ने नई पार्टी का एलान कर दिया। तब विद्रोह पर पानी डालने वाले बयान दिये जा रहे हैं।
मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार अपने बयान से पलट सकते हैं। लेकिन लालू प्रसाद उन्हें डील से पीछे नहीं हटने देंगे। वे जदयू को तोड़ कर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनवाने का सपना पूरा कर सकते हैं।
धीरज कुमार की रिपोर्ट