बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीतीश जी...! आप झूठ बोलते हैं, आपकी झूठ पकड़ी गई...आप अन्याय कर रहे, खजूरबन्नी शराब कांड में आश्रितों को मिला था मुआवजा- BJP

नीतीश जी...! आप झूठ बोलते हैं, आपकी झूठ पकड़ी गई...आप अन्याय कर रहे, खजूरबन्नी शराब कांड में आश्रितों को मिला था मुआवजा- BJP

PATNA: सारण में जहरीली शराब से सत्तर से अधिक लोगों की मौत के बाद मुआवजे को लेकर सीएम नीतीश व विपक्ष आमने-सामने है. विपक्ष मुआवजे की मांग को लेकर तीन दिनों से सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन कर रहा। लेकिन मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि जो पियेगा वो मरेगा. मुआवजा देने का सवाल कहां उठता है। लेकिन छह साल पहले यही नीतीश सरकार ने गोपालगंज के खजुरबन्नी गांव में जहरीली शराब कांड में 19 लोगों की मौत के बाद पीड़ित परिवार को 4-4 लाख का मुआवजा दिया था। यह खबर सामने आने के बाद विपक्षी पार्टी भाजपा ने मुख्यमंत्री को चेताते हुए कहा कि आपको हर हाल में मुआवजा देना होगा।

नीतीश कुमार जी...आप झूठ बोलेत हैं-सम्राट  

बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री पर हमला तेज कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी...आपकी झूठ पकड़ी गई है। नीतीश कुमार झूठ बोलते हैं. नीतीश कुमार जी, बिहार के लोगों के साथ अन्याय कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में जहरीली शराब से जो लोग मरे हैं, उनके साथ नीतीश कुमार खिलवाड़ कर रहे हैं. उनको याद करना चाहिए. 2016 में जब गोपालगंज में जहरीली शराब कांड हुआ था,तब वहां पर  15 से अधिक आश्रितों को 4-4 लाख रू दिया गया था. इसलिए मुआवजा देना होगा. नीतीश कुमार जी आप पक्षपात नहीं कर सकते, क्योंकि मरने वाले तो मर गए उनके आश्रितों के साथ तो न्याय करिए. हम लोग आपसे आग्रह कर रहे हैं. े

अनिल राम की पत्नी को मिला था चार लाख मुआवजा 

न्यूज4नेशन के पास जानकारी है कि गोपालगंज के खजुरबन्नी में 15 अगस्त 2016 को जहरीली शराब से हुई मौते के बाद परिजनों को सरकारी मदद मिली थी। मरने वाले 19 लोगों में अनिल राम भी थे. जहरीली शऱाब पीने से हुई मौत के बाद सरकार ने इनकी पत्नी अमृता को 4 लाख रू मुआवजा दिया था. कुछ समय पहले अनिल राम की पत्नी अमृता कही थी, उस दिन खजूरबानी में उनकी जिन्दगी उजड़ गयी। उसे दो बेटे और दो बेटी हैं। अमृता अब मायके में अपनी मां और पिता के साथ रहती है। आज अमृता का घर का और अपने बच्चों का खर्च निकालना भी मुश्किल है। उसके पति अनिल राम उन 19 लोगों में से थे जिन्होंने जहरीली शराब पीकर अपनी जान गंवा दी थी।सरकार ने अनिल राम के आश्रितों को 04 लाख रूपये का मुआवजा दिया था। मुआवजे की राशि बैंक में फिक्स कर दी गई थी और और फिक्स राशि के बदले प्रत्येक पीड़ित परिवार को बैंक से 9 सौ रूपये प्रति माह की राशि दी जाती है। लेकिन चार बच्चों वाले इस परिवार के लिए महंगाई के इस दौर में 900 रुपये से कहां खर्च चलता है।गोपालगंज शहर के नोनिया टोली के रहने वाले 55 वर्षीय परमा महतो , 28 वर्षीय शशि कुमार और 22 वर्षीय मुन्ना साह भी खजुरबानी कांड के शिकार हुए। परमा महतो की पत्नी जीतन देवी के मुताबिक उनके पति ठेला चलाकर घर का खर्च चलाते थे। जहरीली शराब ने उनके पति की जान तो ले ही ली, परिवार को भी आर्थिक तंगी के रास्ते पर ला खड़ा किया।उनके घर के 6 सदस्यीय इस परिवार में अब सरकारी मुआवजे से मिलने वाले 900 रूपये से ही परिवार का खर्च चल रहा है।

खजूरबानी जहरीली शराब कांडमें 19 लोगों की हुई थी मौत
गोपालगंज नगर थाना के खजुरबानी में जहरीली शराब कांड में कुल 19 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 06 लोग अंधे हो गए थे। इस शराब कांड के बाद नगर थाना पुलिस ने खजुरबानी गांव के मुख्य अभियुक्त नगीना पासी , रुपेश शुक्ला सहित कुल 14 लोगों को अभियुक्त बनाया था।

Suggested News