बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

महात्मा गांधी ग्लोबल पीस अवॉर्ड से सम्मानित हुए मुकेश झा, बधाईयों का लगा ताँता

महात्मा गांधी ग्लोबल पीस अवॉर्ड से सम्मानित हुए मुकेश झा, बधाईयों का लगा ताँता

DARBHANGA : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के मारवाड़ी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के वरीय स्वयंसेवक सह सलाहकार समिति सदस्य राष्ट्रीय सेवा योजना ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय मुकेश कुमार झा को "महात्मा गांधी ग्लोबल पीस अवार्ड- 2020" से सम्मानित किया गया. 

यह पुरस्कार भारत के चर्चित एवं वैश्विक संस्थान महात्मा गांधी ग्लोबल पीस फाउंडेशन (जो कि गांधी के सत्य एवं अहिंसा जैसे विचारों को संपूर्ण विश्व में संरक्षित एवं प्रचारित करने का कार्य करती है) ने महात्मा गांधी के जयंती पर संपूर्ण भारत में शांति, सौहार्द एवं सच्चाई के वातावरण का निर्माण करने वाले सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों को ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से प्रदान किया।

बता दें कि मुकेश कुमार झा वर्ष 2011 से राष्ट्रीय सेवा योजना एवं विभिन्न सामाजिक संस्थानों के साथ मिलकर दरभंगा शहर के साथ-साथ देश के विभिन्न प्रांतों में रक्तदान जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ भारत, बाल विवाह, बाल मजदूरी, शिक्षा जागरूकता, बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ, एवं नशा मुक्त समाज जैसे कार्यों में अपना सर्वोच्च योगदान दिया. जिसके लिए कई बार इन्हें जिला, विश्वविद्यालय, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सरकार एवं विभिन्न सामाजिक संस्थानों के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. 

इस अवसर पर मुकेश कुमार झा ने बताया कि इतने बड़े सम्मान एवं पुरस्कार से एक नई जिम्मेदारियों का उद्गम होता है एवं समाज में फैली कुरीतियों को हटाने में उत्साह रूपी ताकत का काम करता है. मारवाड़ी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० श्याम चंद्र गुप्त, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी सह वर्सर डॉ० अवधेश प्रसाद यादव, विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक विनोद बैठा एवं आर०एन० चौरसिया सहित कई शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी. 

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

Suggested News