बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पूर्व मंत्री अजीत कुमार से मिले मुकेश सहनी, बोचहां उपचुनाव में भूमिहार वोटरों को साधने की तैयारी

पूर्व मंत्री अजीत कुमार से मिले मुकेश सहनी, बोचहां उपचुनाव में भूमिहार वोटरों को साधने की तैयारी

पटना. बोचहां विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में मंत्री मुकेश सहनी ने बिहार सरकार में पूर्व मंत्री अजीत कुमार से मुजफ्फरपुर में मुलाकात की है। जानकारी के अनुसार सहनी ने अजीत कुमार से रमई राम को समर्थन देने की अपील की है। गौरतलब है अजीत कुमार भूमिहार समाज से आते हैं और वो भूमिहार-ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट के अध्यक्ष हैं। 

बता दें कि बोचहां विधानसभा उपचुनाव में जातीय समीकरण बेहद अहम है। इस सीट पर मुस्लिम, यादव और भूमिहार मतदाता निर्णायक संख्या में हैं। इसके बाद पासवान, रविदास और कोइरी जातियां आती हैं। करीब 3 लाख मतदाताओं वाले बोचहां में अगर भूमिहार जाति का वोट किसी पार्टी को मिलता है तो यह उस पार्टी उम्मीदवार की चुनावी जीत तय करने में अहम भूमिका निभाता है।

ऐसे में पूर्व मंत्री अजीत कुमार अगर मुकेश सहनी के उम्मीदवार को समर्थन करते हैं तो इसका लाभ वीआईपी को स्पष्ट तौर पर मिलेगा। अजीत कुमार मुजफ्फरपुर और आस पास के क्षेत्रों में भूमिहार जाति के प्रभावशाली नेता माने जाते हैं। अजीत कुमार ने गत विधानसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर के कांटी सीट से निर्दलीय लड़ते हुए लगभग 55 हजार वोट हासिल किए थे।


Suggested News