भ्रष्टाचारियों को ठोंकने की बात कहनेवाले सम्राट चौधरी का मुकेश सहनी ने किया समर्थन, बता दिया सबसे पहली बारी किसकी

भ्रष्टाचारियों को ठोंकने की बात कहनेवाले सम्राट चौधरी का मुक

PATNA : स्वाति मालीवाल के सवाल पर मुकेश साहनी ने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है जब जानकारी होगी तो इस पर जवाब दूंगा । सम्राट चौधरी के भ्रष्टाचारियों को ठोकने वाले  बयान का समर्थन करते हुए मुकेश साहनी ने कहा करना चाहिए उनको करना चाहिए । सम्राट चौधरी जो बोल रहे हैं सही बोल रहे हैं । ठोंक देना चाहिए। जो भ्रष्टाचार करता है  उनको ठोकना चाहिए । जो चंदा नहीं देगा उसको ईडी सीबीआई को नोटिस भेजिएगा तो 16000 करोड़ रुपया पार्टी में डोनेशन देखकर उनको जो भ्रष्टाचार करें उन्हें पहले ठोकना चाहिए

सहनी ने कहा कि पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। किस तरह उनके पार्टी के लोगों ने भ्रष्टाचार किया। हर जिले में पार्टी के लोगों ने जमीन खरीद कॉरपोरेट ऑफिस खोल लिया। मोदी जी अपने रैली में 30 करोड़ खर्च कर रहे हैं।। ठोकना चाहिए। 

गिरिराज सिंह पर किया हमला

गिरिराज सिंह के मदरसा को बंद करने  के सवाल पर कहा कि इन लोगों के पास कुछ बोलने के लिए नहीं है । कुछ करने के लिए नहीं है । भारत सरकार है बिहार में इनकी गठबंधन की सरकार है । इनको जांच करवाना चाहिए । ऐसी चीज में टिप्पणी करना है ।मदरसा पढ़ाई की जगह है । यह लोग नहीं चाहता है कि गरीब का लड़का पढ़े । इनका बस चले तो स्कूल भी बंद करेंगे मदरसा भी बैन करेंगे । गुरुकुल भी बंद करेंगे । इनका सोच है तुम शूद्र हो । हरि सहनी के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके बारे में क्या बात करना ।  लीडर के बारे में बात कीजिए लोडर के बारे में बात मत कीजिए  ।