बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सुशील मोदी वाली सीट पर मुकेश सहनी जायेंगे विधान परिषद, BJP ने सहयोगी के लिए छोड़ी एक सीट

सुशील मोदी वाली सीट पर मुकेश सहनी जायेंगे विधान परिषद,  BJP ने सहयोगी के लिए छोड़ी एक सीट

PATNA: भाजपा ने बिहार में होने वाले विधान परिषद चुनाव को लेकर कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने इस बार सैयद शाहनवाज हुसैन को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया महासचिव अरूण सिंह ने आदेश जारी कर दिया है।शाहनवाज हुसैन वरिष्ठ नेता हैं और पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं.यह जानकारी विधान पार्षद संजय मयूख ने दी है। 

मुकेश सहनी के लिए बीजेपी ने छोड़ी सीट

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाहनवाज हुसैन विनोद नारायण झा के इस्तीफे से खाली हुई सीट को भरेंगे। वहीं सुशील मोदी के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर वीआईपी चीफ मुकेश सहनी उम्मीदवार होंगे।

इसके साथ ही बीजेपी की तरफ से उत्तर प्रदेश के विधान परिषद चुनाव को लेकर 6 नामों का ऐलान किया गया है. यूपी के लिए  कुंवर मानवेंद्र सिंह, गोविंद नारायण शुक्ला, सलिल विश्नोई, अश्वनी त्यागी, धर्मवीर प्रजापति और  सुरेंद्र चौधरी शामिल है.

आपको बता दें कि इससे पहले सैयद शाहनवाज हुसैन को जम्मू कश्मीर के डीडीसी चुनाव में बड़ी जिम्मेवारी दी गई थी. जहां इनके नेतृत्व में बीजेपी ने 370 खत्म होने के बाद पहली बार हुए चुनाव के अंदर बड़ी जीत दर्ज की थी.

बिहार में कब है चुनाव

अधिसूचना की तिथि 11 जनवरी 2021  
नाम निर्देशन की अंतिम तिथि : 18 जनवरी
नाम वापसी की अंतिम तिथि : 21 जनवरी
मतदान की तिथि : 28 जनवरी
मतदान की अवधि : सुबह 9:00 से शाम 4 :00 तक
मतगणना : 28 जनवरी शाम 5:00 बजे

3 सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाए गए

दोनों सीटों के उपचुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा  प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल को निर्वाची पदाधिकारी अधिसूचित किया गया है. इनके कार्यों में सहयोग प्रदान करने हेतु सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में उपनिदेशक खाद्य पटना प्रमंडल धीरेंद्र झा, अपर समाहर्ता राजस्व राजीव श्रीवास्तव , निदेशक बिहार विधानसभा भूदेव राय कार्य करेंगे. 


Suggested News